श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज की विवाह योग्य युवक-युवती वैवाहिक परिचर्चा कल
युवक युवती के रिश्ते मिलान का अनोखा आयोजन

प्रयास न्यूज, इंदौर । श्रीगौड महिला शक्ति संगठन द्रारा विवाह योग्य युवक-युवती के रिश्ते मिलान का अनूठा आयोजन कल 1 जून को आयोजित किया जा रहा है जिसमें विवाह योग्य युवक युवतियां अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहेंगे ।
संयोजक श्रीमती वीणा अखिलेश जोशी ने बताया कि 1जून रविवार को सुदामा नगर महावीर गेट स्थित गौतम आश्रम मे श्रीगौड महिला शक्ति संगठन द्रारा विवाह योग्य युवक-युवती के रिश्तों को लेकर वैवाहिक परिचर्चा समारोह का विशेष आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवक युवतियां अपने वैवाहिक भविष्य को लेकर अपने जीवन साथी की तलाश को अंतिम रूप देंगे । आयोजन दोपहर 2 से 6 बजे तक संचालित होगा । आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है ।
